Best Online App development course in Hindi 2023

Best Online App development course in Hindi 2023

 यह कोर्स उन लोगों के लिए है जिन्हें एंड्राइड डेवलपमेंट के बारे में जानकारी है और वह अपने स्किल को अच्छा बनाने के लिए काम करना चाहते है। लेकिन इस कोर्स की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें बेसिक से लेकर एडवांस तक की सभी चीजें कवर की गई है।

Best Online App development course in Hindi 2023

App development course in Hindi

 दोस्तों आज के समय में इंटरनेट ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है इंटरनेट के लगातार ग्रोथ के चलते हैं बहुत से नए नए तरीके मार्केट में आ चुके हैं उनमें से एक तरीका एप डेवलपमेंट है। 

 आज के समय में हम जिस भी मोबाइल एप्लीकेशन का यूज़ अपने दैनिक जीवन में करते हैं उसको एक डेवलपर के द्वारा ही तैयार किया जाता है और यह प्रत्येक व्यक्ति तैयार नहीं कर सकता है जिसको इससे संबंधित भाषा का ज्ञान होता है केवल वही ऐप को डवलप कर सकता है। 

 जब इंटरनेट बूम पर नहीं था तो बहुत से लोगों को एप डेवलपमेंट के बारे में पता भी नहीं था लेकिन आज के समय में मार्केट में इससे जुड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारे कोर्स आ चुके हैं। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको app development course in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

ऐप डेवलपमेंट किसे कहते है - (What Is App Development )

 एप डेवलपमेंट का अर्थ होता है कि किसी एप्लीकेशन को बनाना। आज हम अपने दैनिक जीवन में फेसबुक,  टि्वटर, व्हाट्सएप, टिकटोक जैसी बड़ी-बड़ी एप यूज करते होंगे यह सभी ऐप डेवलपर के द्वारा ही तैयार की गई है। एप डेवलपमेंट करने के लिए इससे जुड़ी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है साथ ही क्रिएटिविटी होना भी जरूरी है। 

एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट ऑनलाइन कोर्स - (App Development Online Course In Hindi)

 जब से भारत में टिकटोक बैन किया गया है उसके बाद से एप डेवलपमेंट को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखी गई है लोग एप डेवलपमेंट में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं। आजकल बहुत सी कंपनियों में एप डवलपर की डिमांड है लेकिन एप डेवलपमेंट को सीखना थोड़ा मुश्किल काम है इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए साथ ही उससे जुड़ी कुछ लैंग्वेज के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। 

 एप डेवलपमेंट से जुड़े ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन एप डेवलपमेंट को सीख सकते हैं। तो चलिए हम जान लेते हैं android app development full course in hindi के बारे में। 

Complete Android App Development Masterclass in hindi

 यह एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट का कंपलीट कोर्स है इसको सीखने के बाद आप खुद से एक एप क्रिएट कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास एक लैपटॉप होना जरूरी है साथ ही 8GB स्पेस के साथ उसमें रेम होना चाहिए। 

Duration : 19.5 घंटे 

Ratting : 4.1

Certificate: yes 

Fees: Rs-3,499

Videos :118

 इस कोर्स से क्या-क्या सीखने को मिलेगा-

Activities and Fragments

Designing Modern User Interfaces

Java Language

Working with Databases in Android

Practical Android App Development by Creating 5 Real World Applications

Android Development For Beginners:

 यह कोर्स बिगिनर्स के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इसमें सभी चीजें बेसिक से बताई गई हैं। इस कोर्स को सीखने के बाद आप प्रैक्टिस करके खुद का एक एप्लीकेशन बना सकते हैं। 

Duration : 34 + घंटे 

Ratting : 4.2

Downloadable resource : 32

Certificate: yes 

Fees: Free 

 इस कोर्स से क्या-क्या सीखने को मिलेगा-

Android UI and widgets

Introduction to android

Java programming basic

Event handling and styles and themes

Enroll

Android App Development with Java in Hindi:

 इस कोर्स को बेसिक से तैयार किया गया है इस कोर्स को करने के बाद हर कोई एप डेवलपमेंट के बारे में ज्यादातर जानकारी इक्कठा कर पाएंगे। 

Duration: 9 घंटे 

Lecture: 123

Ratting :4.7

Certificate : yes

Fees : ₹1280

 इस कोर्स से क्या-क्या सीखने को मिलेगा-

Learn app development from basics

Learn to use Android Studio for app development

Enroll

Android Studio Hindi :

Ratting : 4.3

Certificate : NA

Fees : Free 

Lecture : 29

यह कोर्स बिगिनर्स के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है इस कोर्स की सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें आपको एक भी पैसा खर्च करना नहीं पड़ता है यह बिल्कुल मुफ्त में है। इस कोर्स के माध्यम से आप android-studio के बारे में कंप्लीट जानकारी ले पाएंगे क्योंकि बिना android-studio की जानकारी के कोई भी ऐप डेवलप नहीं की जा सकती है। 

Enroll

Advanced Android Application Development Course:

 यह कोर्स उन लोगों के लिए है जिन्हें एंड्राइड डेवलपमेंट के बारे में जानकारी है और वह अपने स्किल  को अच्छा बनाने के लिए काम करना चाहते है। लेकिन इस कोर्स की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें बेसिक से लेकर एडवांस तक की सभी चीजें कवर की गई है। 

Duration : 24 घंटे 

Exercise : 8 

Articles : 68

 इस कोर्स से क्या-क्या सीखने को मिलेगा-

Java programming 

Activity and intent

Android Storage

XML and JSON 

Android Google Map

Certificate : NA ( सर्टिफिकेट केवल उन लोगों को दिया जाता है जो इनकम मेंबरशिप प्लान ₹499 का लेते हैं)

Fees: free

Enroll

भारत में ऐप डेवलपमेंट संस्थान

 आप एप डेवलपमेंट का कोर्स जितनी बड़ी संस्थान में करेंगे उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे कि आपको अच्छी कंपनी में जॉब मिल पाए क्योंकि आज के समय में कंपनियां संस्थानों को देखती है। भारत में मुख्य रूप से कुछ तुम स्थान है जो एप डेवलपमेंट का कोर्स करवाती है। 

मोतलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (UP)

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी( दिल्ली)

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (Bihar)

ऐप डेवलपमेंट में करियर के विकल्प

 आज के समय में एप डेवलपमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है इसलिए बहुत से स्टूडेंट एप डेवलपमेंट को करियर के रूप में मानते हुए यह कोर्स कर रहे हैं। क्योंकि यदि कोई प्राइवेट कंपनी में जॉब भी नहीं मिलती है तो खुद का ऐप बनाकर करोड़ों रुपए में कमाई की जा सकती है और भारत के बहुत से स्टूडेंट ऐसा काम कर रहे हैं। 

Conclusion

 उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी आज हमने app development course in Hindi के बारे में जानकारी ली साथ ही हमने यह भी जाना कि android app development full course in hindi में कौन कौन से कोर्स शामिल है। 

यदि आप ऑनलाइन कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो आप बताई गई यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले कर एप डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते हैं लेकिन यूनिवर्सिटी में यह कोर्स अधिक पेसो में पड़ेगा इसलिए ऑनलाइन एप डेवलपमेंट का कोर्स ही सबसे बेहतर विकल्प है। 

call and whatsapp 9411066100